शोएब अख़्तर को टीवी होस्ट ने कार्यक्रम के बीच अपमानित किया, क्या है पूरा मामला
BBC
शोएब अख़्तर पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ रहे हैं, लेकिन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की जीत के बाद उन्हें टीवी पर ऑन एयर अपमान का सामना करना पड़ा.
पीटीवी पाकिस्तान का सरकारी प्रसारक है. मंगलवार की रात पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ रहे शोएब अख़्तर को पीटीवी के ही शो 'गेम ऑन है' में ऑन एयर अपमान झेलना पड़ा.
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की जीत के बाद इस शो में यह वाक़या हुआ है. शोएब अख़्तर को अपमान विदेशी मेहमानों के बीच झेलना पड़ा है. ये सभी इस शो में मैच का विश्लेषण कर रहे थे.
शोएब अख़्तर ने शो में पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर क़लंदर्स की तारीफ़ करते हुए कहा कि इसी टीम से शाहीन शाह अफ़रीदी और हैरिस रउफ़ जैसे खिलाड़ी सामने आए.
नोमान नियाज़ इस शो को होस्ट कर रहे थे. नोमान इसी दौरान शोएब अख़्तर पर भड़क गए. नोमान ने शो में शोएब को झिड़कते हुए कहा, ''तुम थोड़े असभ्य हो और मैं ये कहना नहीं चाहता, लेकिन ज़्यादा स्मार्ट बनना है तो तुम यहाँ से जा सकते हो.''