![शोएब अख़्तर के अपमान वाले मामले में आया नया मोड़](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/911A/production/_121264173_p0b12jmq.jpg)
शोएब अख़्तर के अपमान वाले मामले में आया नया मोड़
BBC
शोएब अख़्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स के होस्ट डॉक्टर नोमान नियाज़ से जुड़ी घटना की जांच के लिए गठित समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स के होस्ट डॉक्टर नोमान नियाज़ से जुड़ी घटना की जांच के लिए गठित समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है.
इस समिति का गठन केंद्रीय सूचना मंत्री फ़वाद चौधरी के निर्देश पर किया गया है.
शोएब अख़्तर ने गुरुवार को बीबीसी उर्दू को बताया कि उन्हें समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने पेश होने से इनकार कर दिया है, क्योंकि इस घटना का पूरा वीडियो मौजूद है जिसे देख कर आसानी से फ़ैसला किया जा सकता है कि सच क्या है.
शोएब अख़्तर ने यह भी कहा कि उनके बारे में यह कहा जा रहा है कि पीटीवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट के बावजूद वह दूसरे टीवी चैनलों पर भी टिप्पणी करते रहे हैं. उन्होंने कहा, कि "यह बिलकुल अलग मामला है और इसका इस घटना से कोई संबंध नहीं है."
रिपोर्ट: टीम बीबीसी