![शॉर्ड मारिन: भारतीय महिला हॉकी टीम के ‘रियल कोच’ जिन्होंने टीम को जीत की लत लगवाई](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/3E8C/production/_119821061_b577247d-a177-47e3-964a-ac1a23f10ffe.jpg)
शॉर्ड मारिन: भारतीय महिला हॉकी टीम के ‘रियल कोच’ जिन्होंने टीम को जीत की लत लगवाई
BBC
टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत में लोग टीम के कोच शॉर्ड मारिन के बारे में जानना चाहते हैं.
नीदरलैंड्स के रहने वाले 47 वर्षीय शॉर्ड मारिन भारतीय महिला हॉकी टीम के पहले विदेशी कोच हैं. ओलंपिक में भारतीय महिला टीम के शानदार खेल के बाद शॉर्ड मारिन भारत में हॉकी के नए सितारे बन गए हैं. महिला हॉकी की मज़बूत टीम ऑस्ट्रेलिया पर जब भारत ने जीत हासिल की तो शॉर्ड मारिन ने अपनी पत्नी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, 'परिवार वालों माफ़ करना मुझे अभी घर लौटने में और देर होगी.' उनका ये ट्वीट कुछ ही मिनट में वायरल हो गया था. क्रिकेट के दीवानों के देश में इस ट्वीट का वायरल हो जाना भी हैरानी की बात ही थी. इसके बाद उन्होंने अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि वो 'रियल कोच' हैं जो ख़ूब वायरल हुआ.More Related News