
शेवरले ने भारत में टकाटा एयरबैग रिकॉल की प्रक्रिया पूरी की
NDTV India
शेवरले का कहना है कि उसकी टीम ने टकाटा रिकॉल द्वारा प्रभावित 12,000 से अधिक क्रूज़ कारों का निरीक्षण और एयरबैग बदलने का काम पूरा कर लिया है.
जनरल मोटर्स के स्वामित्व वाले शेवरले ब्रांड ने भले ही भारत को अलविदा कह दिया हो, लेकिन कंपनी ने कहा था कि वह कम से कम 10 साल तक बिक्री के बाद सेवाओं और स्पेयर पार्ट्स की पेशकश करके अपने मौजूदा ग्राहकों की सर्विस जारी रखेगी. उसी को देखते हुए, कंपनी ने घोषणा की है कि उसने भारत में तकाता एयरबैग रिकॉल के तहत आने वाली सभी कारों के लिए प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. 25 फरवरी, 2019 को शुरु की गई प्रक्रिया में 12,000 से अधिक शेवरले क्रूज़ सेडान प्रभावित हुई थीं, जो 2009 और 2017 के बीच बनाई गई थीं.More Related News