![शेर बहादुर देउबा 5वीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने, 30 दिन में सिद्ध करना होगा बहुमत](https://i.ndtvimg.com/i/2017-06/sher-bahadur-deuba_650x400_61496761770.jpg)
शेर बहादुर देउबा 5वीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने, 30 दिन में सिद्ध करना होगा बहुमत
NDTV India
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रधानमंत्री ओली के 21 मई के संसद की प्रतिनिधि सभा को भंग करने के फैसले को रद्द कर दिया था और देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया था.
नेपाली कांग्रेस के प्रमुख शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) मंगलवार को 5वीं बार देश के प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए हैं. यह कदम कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और अब तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे केपी शर्मा ओली के लिए बड़ा झटका है. ‘द हिमालयन टाइम्स' की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने संविधान के अनुच्छेद 76(5) के तहत उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया. यह पांचवीं बार है जब देउबा (74) ने नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर सत्ता में वापसी की है.More Related News