'शेरशाह' बनी बेस्ट फिल्म तो रणवीर सिंह ने जीता बेस्ट एक्टर का खिताब, दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स में इन सितारों ने मारी बाजी
ABP News
कलाकारों के फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाता है. रविवार को इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन हुआ.
फिल्म इंडस्ट्री में काम को सम्मानित करने के लिए हर साल दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स (Dadasaheb Falke International Film Festival Awards) का आयोजन किया जाता है. जिसमें कलाकारों के काम की तारीफ की जाती है और उन्हें सम्मानित करते हैं. रविवार को मुंबई में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टविल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. जहां पर आशा पारेक (Asha Parekh), लारा दत्ता (Lara Dutta), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), अहान शेट्टी, सान्या मल्होत्रा सहित कई कलाकार पहुंचे थे.कई कलाकारों को उनके योगदान के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. आइए आपको बताते हैं किस कलाकार ने कौन सा अवॉर्ड जीता और कौन सी फिल्म बेस्ट साबित हुई.
फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन योगदान के लिए आशा पारेक को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को 83 के लिए बेस्ट एक्टर और कृति सेनन (Kriti Sanon) को मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.