
शेयर बाजार में लौटी रिकवरी, Sensex 450 अंकों से ज्यादा चढ़ा, ऑटो, मेटल में जमकर खरीदारी
Zee News
भारतीय बाजारों की शुरुआत आज शानदार तेजी के साथ हुई है. Sensex आज 460 अंकों के उछाल के साथ 48,969 पर खुला, फिलहाल ये 480 अंकों की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. Nifty में भी 14500 के ऊपर शुरुआत हुई है.
Indian Share Market: भारतीय बाजारों की शुरुआत आज शानदार तेजी के साथ हुई है. Sensex आज 460 अंकों के उछाल के साथ 48,969 पर खुला, फिलहाल ये 480 अंकों की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. Nifty में भी 14500 के ऊपर शुरुआत हुई है. फिलहाल निफ्टी 1 परसेंट से ज्यादा मजबूती के साथ 14480 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है. आज विदेशी बाजारों से भी बाजार के लिए अच्छे संकेत हैं. ये भी पढ़ें-More Related News