शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 50,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब! इन शेयरों में हुई कमाई
Zee News
भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) आज अच्छी तेजी के साथ बंद हुए हैं. Sensex 280 अंकों की मजबूती के साथ 50,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है. कल भी सेंसेक्स बेहद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था. Nifty भी आज 14800 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है.
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) आज अच्छी तेजी के साथ बंद हुए हैं. Sensex 280 अंकों की मजबूती के साथ 50,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है. कल भी सेंसेक्स बेहद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था. Nifty भी आज 14800 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है. लोन मोराटोरियम मामले (Loan Moratorium Case) में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बैंक में बढ़िया रीबाउंड आया है. ग्लोबल मार्केट की कमजोरी के बावजूद बाजार अच्छी मजबूती के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयरों में तेजी रही है और बाकी 13 शेयरों में गिरावट का रुख रहा है, निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 हरे निशान के साथ बंद हुए हैं बाकी 23 में गिरावट देखने को मिली है. बाजार की आज की तेजी में सरकारी बैंकों में जमकर खरीदारी दिखी है. HDFC Bank, Reliance Industries, ICICI Bank, Axis Bank, UltraTech Cement और SBI ने बाजार की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान दिया.More Related News