
शेयर बाजार में पाना चाहते हैं कामयाबी, अरबपति निवेशक Warren Buffett के इन टिप्स को करें फॉलो
ABP News
लोग अक्सर बफेट की सफलता के कारणों पर चर्चा करते हैं पर सभी यह मानते हैं कि उनकी कामयाबी के पीछे है उनकी निवेश रणनीति.
अमेरिकी अरबपति वॉरेन बफेट (Warren Buffet) की गिनती दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में की जाती है. शेयर बाजार में निवेश कर कामायाबी का इतिहास रचने वाले बफेट लगातार दुनिया के सबसे अमीर लोगों में जगह बनाए हुए हैं. लोग अक्सर बफेट की सफलता के कारणों पर चर्चा करते हैं. सभी यह मानते हैं कि उनकी कामयाबी के पीछे उनकी निवेश रणनीति है. आज हम आपको उनकी इस रणनीतिक की कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं. बिजनेस की क्वॉलिटी देखकर निवेश करेंवॉरेन बफेट मानते हैं कि एक अच्छी कंपनी के शेयर शानदार कीमत पर खरीदने से अच्छा है, एक शानदार कंपनी के शेयर वाजिब कीमत पर खरीदे जाएं. दरअसल लोग बड़ी कंपनियों में निवेश करने की कोशिश में रहते हैं लेकिन यह नीति हर बार सही साबित नहीं होती. हो सकता है कि कोई नई कंपनी ऐसी हो जो कि बहुत अच्छी क्वालिटी के प्रोडेक्ट बना रही है या कस्टमर्स को बेहतरीन सर्विस उपलब्ध करा रही हो, तो ऐसी कंपनी में निवेश किया जा सकता है. अच्छी नई कंपनियों के शेयर ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं जबकि कई बार बड़ी कंपनियों के शेयर में ज्यादा उछाल नहीं आ सकता.More Related News