
शेयर बाजार में आया Barbeque Nation का IPO, बनेगा पैसा या होगा नुकसान? जानें एक्सपर्ट की राय
Zee News
Barbeque Nation का IPO आज से निवेशकों के लिए खुल गया है. इस कंपनी में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का भी निवेश है. इस IPO में आप 26 मार्च तक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी के प्रमोटर्स सायाजी हाउसकीपिंग सर्विस, कयूम धनानी, रउफ धनानी और सुचित्रा धनानी हैं.
नई दिल्ली: Barbeque Nation का IPO आज से निवेशकों के लिए खुल गया है. इस कंपनी में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का भी निवेश है. इस IPO में आप 26 मार्च तक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी के प्रमोटर्स सायाजी हाउसकीपिंग सर्विस, कयूम धनानी, रउफ धनानी और सुचित्रा धनानी हैं. इन सबके पास कुल मिलाकर कंपनी की 60.24 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी IPO के जरिए 452 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. Barbeque Nation के इस IPO के लिए शेयर का प्राइस बैंड 498-500 रुपये तय किया है. कंपनी के इश्यू का एक लॉट 30 शेयरों का होगा. यानी आपको कम से कम 30 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. इस IPO की लिस्टिंग स्टॉक मार्केट में 7 अप्रैल को होगी. इस IPO के लिए कंपनी ने 180 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए हैं. जबकि 54.57 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेच जाएंगे. कंपनी ने कुल इश्यू का 75 फीसदी शेयर क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है. 10 परसेंट हिस्सा रिटेल निवेशकों और बचा हुआ 15 परसेंट नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. कंपनी ने 2 करोड़ रुपए के शेयर अपने कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा है.More Related News