
शेयर बाजार पर Corona Attack! सेंसेक्स 1700 अंक टूटा, निफ्टी भी 15,000 के नीचे फिसलकर बंद
Zee News
Indian Share Market: कोरोना के बढ़ते मामलों सहमे बाजार आज औंधे मुंह गिर गए. आज भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत ही बड़ी गिरावट के साथ हुई थी, जो समय के साथ बढ़ती गई.
मुंबई: Indian Share Market: कोरोना के बढ़ते मामलों सहमे बाजार आज औंधे मुंह गिर गए. आज भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत ही बड़ी गिरावट के साथ हुई थी, जो समय के साथ बढ़ती गई. अंत में सेंसेक्स 1708 अंक टूटकर 48,000 के नीचे 47,883 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 524 अंकों की गिरावट रही है, और ये 14,311 पर बंद हुआ है. आज इंट्रा डे में सेंसेक्स 48,000 के नीचे 47,693 तक लुढ़क गया था. निफ्टी भी 14,249 के निचले स्तर पर पहुंच गया था. कई राज्यों में लॉकडाउन की खबरों के बाद शेयर बाजारों में घबराहट का माहौल है, जिसकी वजह से ये गिरावट देखने को मिली है. निवेशक आशंकाओं के चलते बाजार से अपना निवेश निकाल रहे हैं.More Related News