शेयर बाजार कैसे करेगा हफ्ते की शुरुआत? इन स्टॉक्स पर होगी नजर
The Quint
BSE Sensex, NSE & Nifty, Share/Stock Market Prediction 17 May 2021: शेयर बाजार कैसे करेगा हफ्ते की शुरुआत? इन स्टॉक्स पर होगी नजर Stocks to watch today quarterly results BSE सेंसेक्स 48,700 जबकि NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 14,700 के करीब है.
भारतीय शेयर बाजार बीते हफ्ते मामूली तौर पर कमजोर हुआ था. हफ्ते के 4 सेशन में निफ्टी इंडेक्स कुल 0.98% टूटा. वहीं, सेंसेक्स इंडेक्स में गिरावट 0.96% की रही थी. निवेशक कोविड चिंताओं की तुलना में अच्छे तिमाही नतीजों और अर्थव्यवस्था के रिकवरी पर ज्यादा भरोसा जता रहे हैं. आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार फ्लैट बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स 48,700 जबकि NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 14,700 के करीब है.बीते दिनों की तरह ही तिमाही नतीजों, विदेशी बाजारों से संकेत, कोविड की स्थिति और विदेशी निवेशकों की खरीदारी का बाजार पर असर होगा. स्टॉक आधारित व्यापार बेहतर विकल्प है.विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?एशिया के ज्यादातर बाजारों में सुबह गिरावट हैं. जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, चीन और ताइवान के बाजार लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं. हांगकांग में मार्केट मजबूत होकर व्यापार में है.बीते दिन व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स 1.5% जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) करीब 1.0% मजबूत हुआ था.भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:00 बजे 0.54% की उछाल के साथ 14,789.0 पर व्यापार कर रहा है.बाजार पर इसका भी असर-मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 17 मई को 14,596.57 और 14,515.33 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,754.37 और 14,830.9 रेजिस्टेंस लेवल है, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा 14 मई को बाजार में 2607 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 613 करोड़ के स्टॉक खरीदे.14 मई को बल्क डील में एलारा इंडिया ओपोर्टनिटीज फंड ने रॉसल्ल इंडिया के 5 लाख 15 हजार शेयरों को रुपये की दर पर बेचा. एक अन्य डील में LT फाइनेंस लिमिटेड ने बल्लारपुर इंडस्ट्रीज के करीब 1 करोड़ 16 लाख शेयरों की 1.29 रुपये के दर पर बिक्री की.इन शेयरों पर होगी नजर-लार्सन एंड टूबरो: मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बीते वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में (YoY) करीब 25% चढ़ते हुए 3281 करोड़ पर पहुंच गया. रेवेन्यू 8.7% मजबूत होकर 48,087 करोड़ पर आ गया है.सिप्ला: कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में दिसंबर तिमाही के 748 करोड़ से घटकर 413 करोड़ रहा. रेवेन्यू भी 11% नीचे रहते हुए 4,606 करोड़ पर आ गया है.बालकृष्ण इंडस्ट्रीज: मार्च तिमाही में क...More Related News