![शेयरहोल्डर्स को मुनाफा देने के मामले में सबसे आगे है Tata ग्रुप, जनवरी से अब तक दिया है 6 लाख करोड़ रुपये का रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/acd9a364777979a17f5f1509d1fbf827_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
शेयरहोल्डर्स को मुनाफा देने के मामले में सबसे आगे है Tata ग्रुप, जनवरी से अब तक दिया है 6 लाख करोड़ रुपये का रिटर्न
ABP News
टाटा ग़्रुप अपने शेयरहोल्डर्स को मुनाफा देने और उनकी संपत्ति को बढ़ाने के मामले में सबसे आगे है. इसने जनवरी से अब तक अपने शेयरहोल्डर्स की संपत्ति में 6 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का इजाफा किया है.
भारत में टाटा (Tata) और रिलायंस (Reliance) जैसी कंपनियां साल दर साल ना सिर्फ अपने रेवेन्यू में इजाफा कर रही हैं बल्कि अपने शेयरहोल्डर्स को भी तगड़ा मुनाफा देती आ रही है. कोविड-19 की पहली लहर के बाद भारत की नामचीन कंपनियों ने एक बार फिर भारी रेवेन्यू जेनरेट करना शुरू कर दिया है और इसका फायदा इन कंपनियों के शेयरहोल्डर्स को भी मिल रहा है. टाटा ग़्रुप अपने शेयरहोल्डर्स को मुनाफा देने और उनकी संपत्ति को बढ़ाने के मामले में सबसे आगे है.
टाटा ग़्रुप की 28 कंपनियों ने इस साल जनवरी से अब तक अपने शेयरहोल्डर्स की संपत्ति में 6 लाख करोड़ रुपये (40 फीसदी रिटर्न) से ज़्यादा का इजाफा किया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी का रिलायंस इंडस्ट्रीज ग़्रुप आता है. इसकी 9 कंपनियों ने जनवरी से अब तक अपने शेयरहोल्डर्स को लगभग 3.8 लाख करोड़ रुपये (28 फीसदी रिटर्न) का मुनाफा दिया है. बजाज इस लिस्ट में तीसरे, अडानी ग़्रुप चौथे स्थान पर जबकि आदित्य बिड़ला और L&T पांचवे स्थान पर मौजूद है.