शेफाली शाह ने सीखी साइन लैंग्वेज, कहा- 'मुझे अब बात करने की जरूरत नहीं है'
NDTV India
शेफाली शाह (Shefali Shah) हमेशा ही कुछ नया करने की कोशिश करती रहती हैं. अपनी अगली फिल्म अजीब दास्तां (Ajeeb Daastaans) में भी वह बहुत ही संवेदनशील किरदार में नजर आएंगी.
अभिनेत्री शेफाली शाह ने (Shefali Shah) अपने करियर में कई भूमिकाएं निभाई हैं. शेफाली शाह (Shefali Shah) अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहती हैं. वह अपने हर काम को बेहतर करने की कोशिश करती हैं. जब भी फिल्म "बाहुबली" की बात की जाती है तो इनका किरदार ही सामने आता है. अपने शानदार अभिनय से शेफाली शाह (Shefali Shah) ने सभी के दिलों को छू लिया था. एक बार फिर वह ऐसा ही एक शानदार प्रदर्शन दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म "अजीब दास्तां" (Ajeeb Daastaans) लेकर आ रही हैं. जिसमें शेफाली ने नताशा का किरदार निभाया है. जो एक ऐसी महिला है, जो अपने पति के ठंडे व्यवहार और बेटी की सुनने की दुर्बलता से जूझ रही है.More Related News