![शेफाली वैद्य ने की साड़ी की तारीफ, कहा- यूएस और यूएई तक में पॉपुलर है ये, किसी को इसे स्मार्ट नहीं कहने का हक नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/6c20403c05ecc042c458755eb5d293f2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
शेफाली वैद्य ने की साड़ी की तारीफ, कहा- यूएस और यूएई तक में पॉपुलर है ये, किसी को इसे स्मार्ट नहीं कहने का हक नहीं
ABP News
शेफाली वैद्य ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के साथ कैप्शन पोसट कर उन्होंने पूछा कि ये कौन तय करता है कि साड़ी 'स्मार्ट वियर' है या नहीं?
नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के समर्थक माने जाने वाली कॉलमनिस्ट शेफाली वैद्य ने एक रेस्टोरेंट्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने पूछा है कि ये कौन तय करता है कि साड़ी स्मार्ट वियर नहीं है. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें एक महिला कहती है कि 'साड़ी अलाउ नहीं है'. वीडियो और कैप्शन से पता चलता है कि महिला साड़ी पहनकर रेस्टोरेंट्स के अंदर जाना चाहती हैं उसी दौरान गेट पर मौजूद रेस्टोरेंट्स की एक कर्मचारी उन्हें यह कहकर रोक लेती है कि अंदर साड़ी पहनकर जाने की इजाजत नहीं है.
वीडियो सामने आने के बाद शेफाली वैद्य ने लिखा, ''कौन तय करता है कि साड़ी 'स्मार्ट वियर' नहीं है? मैंने यूएस, यूएई के साथ-साथ यूके के सबसे अच्छे रेस्टोरेंट में साड़ी पहनी है. मुझे किसी ने नहीं रोका. जबकि कुछ रेस्टोरेंट भारत में एक ड्रेस कोड निर्धारित करते हैं और तय करते हैं कि साड़ी 'पर्याप्त स्मार्ट' नहीं है? विचित्र.''