
शेफाली वर्मा ने मचाई खलबली, जिसने शून्य पर किया था बोल्ड उस इंग्लिश गेंदबाज को लगाए लगातार 5 चौके- Video
NDTV India
England Women vs India Women, 2nd T20I: दूसरे टी-20 में भारत की महिला टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और रोमांचक मैच में इंग्लैंड की टीम को 8 रन से हराने में सफल रहीं.
England Women vs India Women, 2nd T20I: दूसरे टी-20 में भारत की महिला टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और रोमांचक मैच में इंग्लैंड की टीम को 8 रन से हराने में सफल रहीं. भारत की इस शानदार जीत में भारतीय गेंदबाजों का बड़ा हाथ रहा. भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की महिला टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन ही बना सकी. दरअसल भारतीय महिला गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की जिसके कारण इंग्लैंड की बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए और आखिर में भारतीय टीम को जीत मिली. भारत की दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 18 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहीं. दअअसल दीप्ति ने आखिरी ओवरों में इंग्लैंड बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया था जिसके कारण ही उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा दीप्ति ने इंग्लैंड की इंग्लिश बल्लेबाज हीथर नाइट (Heather Knight) रन आउट भी किया था. दीप्ति ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान भी 24 रन बनाकर शानदार परफॉर्मेंस किया.More Related News