शेन वॉर्न: स्पिन का वो जादूगर जिन्हें सुर्ख़ियां बनाने की लत थी
BBC
महान लेग स्पिनर्स की लिस्ट में शुमार रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न की ज़िंदगी, मैदान के अंदर और बाहर.
शेन वॉर्न, क्रिकेट की दुनिया के ऐसे जीनियस रहे जिनके बारे में दावा किया जा सकता है, उनसे जुड़ी हर कहानी को क्रिकेट प्रेमी जानते होंगे या फिर जानने का दावा करते होंगे.
वॉर्न जब तक क्रिकेट खेलते रहे मैदान में सुर्खियां बनाते रहे, क्रिकेट के मैदान के बाहर भी टेबलायड उनसे जुड़ी ख़बरों से भरे रहे. बावजूद इसके वॉर्न लोगों को ताउम्र चौंकाते रहे.
जब तक क्रिकेट के मैदान में खेले, अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाज़ों को चौंकाया, खेल के मैदान के बाहर अपनी फैन फॉलोइंग से दुनिया के दूसरे सेलिब्रेटीज़ को चौंकाते रहे, कमेंट्री करते हुए खेल की बारीकियों को पकड़ने में साथी कमेंटेटरों को चौंकाते रहे. खेल के मैदान के बाहर निजी जीवन में कई बार अपने पार्टनर्स को भी चौंकाया और आख़िरी में पूरी दुनिया को चौंकाते हुए उस यात्रा पर निकल लिए, जहां से कोई लौट कर नहीं आता.
क्रिकेट के खेल को जानने वाले जानते होंगे कि लेग स्पिन करना इतना आसान नहीं होता और उस स्पिन को शेन वॉर्न ने इस अंदाज़ में साधा कि उनके आसपास कहीं कोई और नहीं दिखता है. वॉर्न ने लेग स्पिन को कूल और स्टाइलिश अंदाज़ में बदल दिया.
वॉर्न की गेंदबाज़ी का रनअप रहा हो, गेंद डालने का उनका अंदाज़ हो या फिर विकेट के लिए अपील करने की शैली रही हो या फिर जश्न मनाने का अंदाज़, इन सबके दुनिया भर में दीवाने मौजूद थे.