![शेन बांड ने कई पहलुओं से मुझे बेहतर गेंदबाज बनाने में मदद की, बुमराह ने किया खुलासा](https://c.ndtvimg.com/2021-05/7qse6nto_jasprit-bumrah-shane-bond-instagram_625x300_14_May_21.jpg)
शेन बांड ने कई पहलुओं से मुझे बेहतर गेंदबाज बनाने में मदद की, बुमराह ने किया खुलासा
NDTV India
बुमराह (Jasprit Bumrah) बोले कि जिस अंदाज में शेन बांड अपने दिनों में गेंदबाजी किया करते थे, वह उससे अभिभूत थे. और जब भी उन्हीं जरूरत महसूस होती है, तो वह मुंबई के इस बॉलिंग कोच से बात करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं पहली बार बांड से साल 2015 में मिला था.
भारतीय मीडियम पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मुंबई इंडियंस (Mumabi Indians) के बॉलिंग कोच शेन बांड (Shane Bond) अपने रिश्तों का खुलासा करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने लगातार उन्हें बेहतर गेंदबाज बनाने में मदद की. साथ ही, कई ऐसी नयी बातें रहीं, जो बांड ने उनकी गेंदबाजी में जोड़ीं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ आक्रमण की अगुवायी करेंगे.More Related News