
शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर जारी रोक को 31 अगस्त तक बढ़ाया गया
The Quint
international flight:भारत सरकार ने शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर जारी रोक को 31 अगस्त 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है,scheduled international flight suspension extended till august end dgca
भारत सरकार ने शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर जारी रोक को 31 अगस्त 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है. यह जानकारी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने 30 जुलाई को जारी अपने आदेश में दी.हालांकि वंदे मातरम मिशन और एयर बबल के तहत अन्य उड़ानों को संचालित करने की अनुमति बनी रहेगी. यानी सरकारी मानदंडों के अनुसार पात्र लोग भारत से बाहर और भारत में उड़ान भर सकेंगे.DGCA ने अपने आदेश में कहा कि यह प्रतिबंध अंतर्राष्ट्रीय कार्गो संचालन और DGCA द्वारा अनुमति प्राप्त उड़ानों पर लागू नहीं होगा. साथ ही कुछ शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सक्षम अथॉरिटी की मंजूरी के बाद चुनिंदा रूटों पर उड़ने की अनुमति दी जा सकती है.बता दें कि कोविड-19 महामारी संबंधित रिस्क को देखते हुए 23 मार्च 2020 से ही शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई गई है और 17 महीने बाद भी इसको शुरू नहीं किया जा सका है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 30 Jul 2021, 5:54 PM IST...More Related News