शेख हसीना से मिले गौतम अडानी, बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करेगी Adani की कंपनी
AajTak
झारखंड में 1,600 मेगावाट के अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल गोड्डा पावर प्लांट की दूसरी यूनिट को 26 जून को सफलतापूर्वक चालू किया गया था. बांग्लादेश दक्षिण एशियाई क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने बीते दिन बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और झारखंड में 1,600 मेगावाट के अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल गोड्डा पावर प्लांट को बांग्लादेश को सौंपने पर चर्चा की.
गौतम अडानी ने अपनी इस मुलाकात के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- '1600 मेगावाट के अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल गोड्डा पावर प्लांट के पूर्ण लोड प्रारंभ और हैंडओवर पर बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं.' उन्होंने आगे कहा कि मैं भारत और बांग्लादेश की समर्पित टीमों को सलाम करता हूं, जिन्होंने साढ़े तीन साल के रिकॉर्ड समय में कोविड का सामना करते हुए संयंत्र को चालू किया.
बिजली प्लांट की क्षमता
बिजली प्लांट झारखंड के गोड्डा जिले में स्थित है और अडानी समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. झारखंड में 1,600 मेगावाट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल गोड्डा पावर प्लांट की पहली यूनिट ने 6 अप्रैल, 2023 को कर्मशियल ऑपरेशन शुरू कर दिया था. दूसरी यूनिट 26 जून को शुरू हुई थी. कंपनी ने एक बयान में कहा, APJL बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के साथ पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) के तहत गोड्डा USCTPP से बांग्लादेश ग्रिड से जुड़े 400 केवी समर्पित ट्रांसमिशन सिस्टम के माध्यम से 25 साल की अवधि के लिए नवंबर 2017 में तय 1,496 मेगावाट की आपूर्ति करेगा.
जून में शुरू हो गया था प्लांट
अडानी पावर ने जून में कहा था कि उसका गोड्डा प्लांट पूरी तरह से चालू हो गया है. झारखंड में 1,600 मेगावाट के अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल गोड्डा पावर प्लांट की दूसरी यूनिट को 26 जून को सफलतापूर्वक चालू किया गया था. कमर्शियल ऑपरेशन परीक्षण सहित विश्वसनीयता रन रेस्ट 25 जून को बीपीडीबी और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ बांग्लादेश (PGCB) के अधिकारियों की उपस्थिति में पूरा किया गया था.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.