![शेख हसीना ने कहा, भारत प्रतिक्रिया को लेकर सतर्क रहे- प्रेस रिव्यू](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/5BF4/production/_121104532_gettyimages-452522834.jpg)
शेख हसीना ने कहा, भारत प्रतिक्रिया को लेकर सतर्क रहे- प्रेस रिव्यू
BBC
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि भारत में कोई प्रतिक्रिया होती है तो बांग्लादेश प्रभावित होता है.
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के मौक़े पर कई मंदिरों पर हमले की घटनाओं के बाद नई दिल्ली और ढाका के बीच इस घटना पर चर्चा हुई है.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की ख़बर के अनुसार, नई दिल्ली ने एक नोट के ज़रिए ढाका के समक्ष चिंता जताई है कि इससे चरमपंथी तत्व बांग्लादेश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा न दें.
वहीं, गुरुवार को दुर्गा पूजा के मौक़े पर अपने भाषण में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने उम्मीद जताई कि अगर भारत में कोई प्रतिक्रिया होती है तो वहाँ की सरकार इसके ख़िलाफ़ क़दम उठाएगी क्योंकि बांग्लादेश में इसका असर हो सकता है.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ढाका में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और बांग्लादेश में चार वाणिज्य दूतावास बांग्लादेश के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.
अधिकारियों के मुताबिक़ ढाका से दक्षिण-पूर्व में 100 किलोमीटर दूर कोमिल्ला ज़िले में एक दुर्गा पूजा पंडाल में तोड़फोड़ हुई थी, जिसके बाद मंदिरों और पंडालों पर हमले की घटनाएं सामने आईं. इस दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई है और पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए हैं.