शेख मुजीबुर रहमान और ओमान के सुल्तान को गांधी शांति पुरस्कार, PM मोदी ने 'बंगबंधु' को बताया हीरो
NDTV India
गांधी शांति पुरस्कार से संबंधित जूरी की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की और भारत के प्रधान न्यायाधीश एवं लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता इसके दो पदेन सदस्य होते हैं. दो अन्य प्रतिष्ठित सदस्य - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक - भी इस जूरी का हिस्सा हैं.
साल 2020 के लिए गांधी शांति पुरस्कार (Gandhi Peace Prize) ‘बंगबंधु' दिवंगत शेख मुजीबुर रहमान को प्रदान किया जायेगा. संस्कृति मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि वर्ष 2019 का गांधी शांति पुरस्कार भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने और खाड़ी क्षेत्र में शांति तथा अहिंसा को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों को मान्यता देने के लिए ओमान के (दिवंगत) सुल्तान काबूस बिन सैद अल सैद को प्रदान किया जा रहा है.More Related News