
शूटिंग सेट पर रंगों से भरा Pencil Box लेकर जाती हैं Deepika Padukone, वजह जानकर आप भी पड़ जाएंगे सोच में
ABP News
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सेट पर पेंसिल बॉक्स लेकर जाती हैं वो भी रंगों से भरा हुआ. क्यों....ये बात आपको भी थोड़ी अजीब लगी होगी.
Deepika Padukone carries Pencil Box on the Set: आम इंसान की तरह हमारे सेलेब्स में भी कुछ ना कुछ अजीब गरीब आदतें होती हैं. अब भई सेलेब्स हों या कोई और... हैं तो इंसान ही. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ऐसी ही एक अजीब सी आदत के बारे में हाल ही में पता चला है. एक इंटरव्यू में ये खुलासा हुआ कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सेट पर पेंसिल बॉक्स लेकर जाती हैं वो भी रंगों से भरा हुआ. क्यों....ये बात आपको भी थोड़ी अजीब लगी होगी. हमें भी कुछ ऐसा ही लगा था जैसा आपको लग रहा है.
इस वजह से सेट पर ले जाती हैं पेंसिल बॉक्सदीपिका पादुकोण की इस आदत के बारे एक इंटरव्यू में रिवील हुआ जिसमेंपता चला दीपिका जब स्क्रिप्ट रीड करती हैं तो अलग अलग हाईलाइटर का इस्तेमाल करती हैं. जिसके बाद वो हर कलाकार के डायलॉग्स और नाम को अलग अलग रंग से हाईलाइट करती हैं. ऐसा दीपिका खुद को इम्प्रोवाइज़ करने के लिए करती हैं. और ये बात वाकई हैरान करने वाली है. दीपिका ने ये भी बताया कि वो सेट पर हमेशा रंगों से भरा हुआ एक पेंसिल बॉक्स लेकर जाती हैं. और उनके बारे में इसे लेकर लोग क्या सोचते हैं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता निर्देशक शकुन बत्रा ने दीपिका की इस आदत को नोटिस और अब इसका खुलासा भी कर दिया है.