![शुरू हुई Hyundai की नई Alcazar SUV की बुकिंग, कई शानदार फीचर्स से लैस है ये कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/79c2bf0025b95e79d1038cc22b58690e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
शुरू हुई Hyundai की नई Alcazar SUV की बुकिंग, कई शानदार फीचर्स से लैस है ये कार
ABP News
इंटीरियर कलर को पूरी तरह से अलग यानी 'Cognac brown' बनाया गया है. अल्काजार के थर्ड रो में ज्यादा स्पेस की व्यवस्था की गई है साथ ही इसके एक्सटीरिएयर डिजाइन को भी खूबसूरत बनाया गया है.
Hyundai Alcazar Booking Open: Hyundai इंडिया ने SUV सेग्मेंट में अपनी बहुप्रतिक्षित कार Alcazar की बुकिंग शुरू कार दी है. ये SUV कार अगले 10 दिन के अंदर लॉन्च होगी. कार की बुकिंग के लिए एडवांस पेमेंट के तौर पर ग्राहक को 25,000 रुपये जमा करने होंगे. Alcazar भारत में Hyundai की पहली थ्री-रो (7 सीटर) SUV है. ये कार 6 और 7-सीट केबिन के विकल्प में उपलब्ध होगी और इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प के साथ-साथ एक नया 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन होगा. Alcazar को Creta की तरह ही बनाया गया है लेकिन दोनों में सिर्फ नाम का ही नहीं बल्कि फीचर में भी बहुत ज्यादा फर्क है.More Related News