शुभेंदु अधिकारी पहुंचे कलकत्ता हाईकोर्ट, सुरक्षा वापस लेने पर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देने का किया आग्रह
ABP News
तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थामने पर राज्य सरकार ने शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों को हटवा दिया था. जिसे लेकर शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार प्रदेश के सुरक्षा निदेशक को उनकी सुरक्षा हटाने पर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिये जाने का अनुरोध किया.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में प्रदेश के सुरक्षा निदेशक को उनकी सुरक्षा हटाने पर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिये जाने का अनुरोध किया. राज्य के महाधिवक्ता की तरफ से जवाब देने के लिये किये गए अनुरोध पर न्यायमूर्ति मौसमी भट्टाचार्य ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 जून की तारीख तय की. अधिकारी के वकील ने अदालत से अनुरोध किया कि पश्चिम बंगाल के सुरक्षा निदेशक से एक रिपोर्ट दाखिल करने के लिये कहा जाये कि किस कारण से याचिकाकर्ता की सुरक्षा सरकार ने 18 मई को वापस ले ली. इसमें यह भी अनुरोध किया गया रिपोर्ट में इस बात की स्पष्टता होनी चाहिये कि क्या अधिकारी की जान को खतरा बना हुआ है जिसके लिये उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की जरूरत है.More Related News