
शुभेंदु अधिकारी: पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को चुनौती देने वाले कौन हैं नंदीग्राम के ‘दादा’
BBC
बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा चुनावों में नंदीग्राम में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को चुनौती दी है.
"ममता बनर्जी ने जंगलमहल में क्रांति ला दी है. दिल्ली से यहां आने वाले लोग बाहरी हैं. बंगाल में अगले पचास वर्षों तक कोई तृणमूल कांग्रेस को नहीं हरा सकता. अब एक बार फिर केंद्र में ग़ैर-बीजेपी सरकार का नेतृत्व करने का मौक़ा एक बंगाली महिला (ममता बनर्जी) के सामने है." "ममता बनर्जी ने नंदीग्राम और जंगलमहल इलाक़े के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया है. मैंने नंदीग्राम में अगर उनको कम से कम पचास हज़ार वोटों के अंतर से नहीं हराया तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा." अगर कहा जाए कि ऊपर लिखे ये दो परस्पर विरोधी बयान एक ही व्यक्ति के हैं तो आपको हैरत हो सकती है. लेकिन यह पश्चिम बंगाल की राजनीति की मौजूदा हकीकत है. यह भी पढे़ं: पश्चिम बंगालः सत्ता-संसाधनों से लैस बीजेपी को कितनी टक्कर दे पाएंगी 'बंगाल की बेटी ममता' इन दोनों बयानों के बीच अंतर महज़ कुछ महीनों का ही है.More Related News