![शुभमन गिल इंग्लैंड से भारत वापस लौटे, आईपीएल में खेलने पर इसलिए लगा सवालिया निशान](https://wcstatic.abplive.in/en/prod/wp-content/uploads/2018/05/Jd9KqcOeUj.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
शुभमन गिल इंग्लैंड से भारत वापस लौटे, आईपीएल में खेलने पर इसलिए लगा सवालिया निशान
ABP News
शुभमन गिल इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद चोटिल हो गए थे. शुभमन गिल की चोट बेहद गंभीर है और उन्हें ठीक होने में तीन महीने का वक्त लग सकता है.
भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड से अपने घर वापस लौट आए हैं. इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने की वजह से शुभमन गिल अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए. शुभमन गिल के आईपीएल सीजन 14 के दूसरे हिस्से में खेलने पर भी सवालिया निशान लगा हुआ है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने शुभमन के इंग्लैंड से स्वदेश वापस लौटने की पुष्टि की. शुभमन गिल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की टीम का हिस्सा थे. लेकिन इसके बाद उन्हें चोट लग गई और उन्हें इंग्लैंड से भारत वापस लौटना पड़ा.More Related News