शुक्र ग्रह पर दो नए मिशन भेजेगा नासा, सामने आ सकती हैं कई नई और रोचक जानकरियां
ABP News
नासा इन दोनों मिशन को वर्ष 2028 और 2030 के बीच लॉन्च करेगा. वैज्ञानिकों का मानना है कि शुक्र के बारे में उन्हें अब तक बेहद कम बातें पता हैं. लेकिन इन दोनों मिशन के बाद कुछ अनूठी और अनोखी जानकारियां सामने आ सकेंगी.
अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने शुक्र ग्रह पर दो नए मिशन भेजने की घोषणा की है. एजेंसी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, इस दशक के अंत तक ये मिशन लॉन्च किए जाएंगे. इसमें से एक मिशन का नाम DAVINCI+ और दूसरे का नाम VERITAS रखा गया है. इन दोनों मिशन से वैज्ञानिक ये समझने की कोशिश करेंगे कि आखिर कैसे ये ग्रह आग की भट्टी बन गया है. साथ ही ये इसका भी पता लगाने की कोशिश करेगा कि आखिर शुक्र ग्रह की उत्पत्ति कैसे हुई और क्या कभी इस ग्रह पर कोई समुद्र भी मौजूद था. इस मिशन के लिए नासा को उसके डिस्कवरी प्रोग्राम के अंतर्गत लगभग 36 अरब 52 करोड़ रुपये की फंडिंग भी मंजूर कर दी गई है. नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन के मुताबिक, "इन मिशन से वैज्ञानिकों को एक ऐसे ग्रह को समझने का मौका मिलेगा जिस पर हम पिछले तीस वर्षों के दौरान नहीं पहुंच सके हैं." साथ ही उन्होंने बताया, "इन दोनों मिशन का लक्ष्य ये जानना है कि आखिर कैसे शुक्र ग्रह आग की भट्टी बन गया, जिसकी सतह पर सीसा भी पिघल सकता है." बता दें कि, साल 1990 में शुक्र ग्रह पर अंतरिक्षयान मैगलिन ऑर्बिटर भेजा गया था. हालांकि इसके बाद नासा के कुछ यान शुक्र ग्रह के नजदीक से गुजरे थे लेकिन इनकी मंजिल शुक्र ग्रह नहीं थी.More Related News