![शुक्र ग्रह कैसे बन गया आग की भट्टी?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1110D/production/_118810996_p09kn567.jpg)
शुक्र ग्रह कैसे बन गया आग की भट्टी?
BBC
अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने कहा है कि वो इस ग्रह पर अपने दो मिशन भेजेगी.
अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने कहा है कि वो इस ग्रह पर अपने दो मिशन भेजेगी. इन मिशनों के ज़रिए शुक्र ग्रह के वायुमंडल और उसकी भूवैज्ञानिक विशेषताओं की जाँच की जाएगी. नासा ने कहा है कि इन दोनों मिशन के लिए 50-50 करोड़ डॉलर की फंडिंग को मंज़ूरी मिल गई है और ये मिशन साल 2028 और 2030 के बीच लॉन्च होंगे. आइए, नासा के इन दोनों मिशन के बारे में अच्छे से समझते हैं. वीडियोः विदित मेहरा और शुभम कौल (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News