शुक्र का आज वृश्चिक राशि में प्रवेश से इन राशियों के सुख-समृद्धि व वैभव में होगी वृद्धि
ABP News
Venus Transit 2021: शुक्र ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में भोग-विलास, वैभव और सुख-समृद्धि का कारक माना गया है. वे 2 अक्टूबर 2021 को तुला राशि से वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे.
Venus Transit 2021: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह का काफी महत्वपूर्ण स्थान है. वर्तमान समय में शुक्र, तुला राशि विराजमान हैं. शुक्र को भोग-विलास, वैभव, सुख-समृद्धि, कला और सौंदर्य का कारक ग्रह माना जाता है. शुक्र का राशि परिवर्तन वैदिक शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण होता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, शुक्र ग्रह 02 अक्टूबर 2021 को राशि परिवर्तन करने जा रहें हैं. शुक्र अपनी स्वराशि तुला से निकलकर मंगल की राशि वृश्चिक में गोचर करेंगे. इनके इस राशि परिवर्तन {वृश्चिक राशि में प्रवेश} से इन 6 राशियों की किस्मत बदल जाएगी.
वृषभ राशि – ज्योतिष के अनुसार, शुक्र का गोचर आपके सप्तम भाव में होगा. इस दौरान वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. प्रेम विवाह के भी योग बने हैं. रोमांस सुखद रहेगा. .मीडिया और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लाभान्वित होंगे.