शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कर लें ये कार्य, घर में होगा सुख-समृद्धि का आगमन
ABP News
मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से ही जीवन में सुख-शांति और धन संपदा का आगमन होता है.
वैशाख माह की शुरुआत हो चुकी हैं. धार्मिक ग्रंथों में मान्यता है कि वैशाख माह में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का पूजन विशेष फलदायी होता है. मां लक्ष्मी की पूजन के लिए शुक्रवार का दिन समर्पित है. इस दिन सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ मां लक्ष्मी का पूजन करने से व्यक्ति को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इस दिन मां का व्रत करने का भी विधान है.
मान्यता है कि वैशाख माह में मां लक्ष्मी को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है. बता दें कि मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से ही जीवन में सुख-शांति और धन संपदा का आगमन होता है. माना जाता है कि इस माह में कमल गट्टे की माला से नियमित रूप से मां लक्ष्मी के 108 नामों का जाप करने से मां की कृपा प्राप्त होती है. जो व्यक्ति नियमित रूप से जाप नहीं कर सकता, वे शुक्रवार के दिन अवश्य इन नामों का जाप करें. आइए जानें.