
शी जिनपिंग ने किया अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगे तिब्बती शहर का दौरा
ABP News
सरकारी समाचार समिति शिन्हुआ के अनुसार '' देश और पार्टी के इतिहास में पहली बार'' तिब्बत की शांतिपूर्ण आजादी के 70वर्ष पूरे होने पर शी तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र पहुंचे.
बीजिंगः चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अरुणाचल प्रदेश के निकट स्थित रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण तिब्बती सीमावर्ती शहर न्यिंगची का दौरा किया, जहां उन्होंने पठार क्षेत्र में ''चिर स्थिरता'' और ''उच्च स्तरीय विकास''की जरूरत को रेखांकित किया. शी बुधवार को तिब्बत पहुंचे थे लेकिन यात्रा की संवेदनशीलता को देखते हुए चीन की आधिकारिक मीडिया ने शुक्रवार को उनकी यात्रा की समाप्त तक इसे छिपाए रखा. शी शहर के अनेक हिस्सों में भ्रमण के बाद बुधवार को सीधे न्यिंगची पहुंचे जो भारतीय सीमा से ज्यादा दूर नहीं है. इसके बाद वह हाल में शुरू की गई उच्च गतिवाली बुलेट ट्रेन से तिब्बत की राजधानी ल्हासा पहुंचे.More Related News