
शीर्ष US सांसदों, अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई दी
NDTV India
सीनेट के प्रभावशाली इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष वार्नर ने कहा, ‘‘मैं भारत के लोगों को आजादी के 75 साल पूरे होने पर बधाई देना चाहता हूं. दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंधों की मजबूती अब पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है.’’ इंडिया कॉकस अमेरिकी संसद में सबसे बड़ा द्विदलीय कॉकस है. उन्होंने कहा कि 75 वर्षों में भारत भविष्य की दिशा में एक मजबूत, लचीले लोकतंत्र के रूप में आगे बढ़ा है.
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के सांसद जॉन कॉर्निन तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद मार्क वार्नर सहित शीर्ष सांसदों ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के अवसर पर शुक्रवार को भारतीयों एवं भारतवंशी अमेरिकी नागरिकों को बधाई दी. सांसदों ने उल्लेख किया कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंध पहले की तुलना में अब कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.More Related News