शिव सुब्रमण्यम ने 2 States में निभाया था आलिया भट्ट के पिता का किरदार, टीवी पर नेगेटिव रोल निभा जीता था अवॉर्ड
ABP News
शिव कुमार सुब्रमण्यम के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है. वो सिर्फ न एक शानदार एक्टर थे बल्कि अच्छे स्क्रीन राइटर भी थे.
शिव कुमार सुब्रमण्यम न सिर्फ बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ही थे बल्कि एक अच्छे स्क्रीन राइटर भी थे. देर रात उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने इस बारे में जानकारी दी. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि सुब्रमण्यम ने टीवी की दुनिया में भी काफी अच्छा काम किया था. सबसे ज्यादा उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी. टीवी शो मुक्ति बंधन के जरिए, इस शो के जरिए घर-घर में उन्होंने अलग पहचान बना ली थी.
साल 2011 में शिव कुमार सुब्रमण्यम ने कलर्स चैनल के शो मुक्ति बंधन में ईश्वरलाल मोतीलाल विरानी की भूमिका निभाई थी, जिसे भगवान से भी डर नहीं लगता था. उन्हें सफल होने के लिए अपनी क्षमताओं पर ही विश्वास था. इस शो में सुब्रमण्यम को काफी पसंद किया गया था, जिसके लिए उन्हें टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के अवॉर्ड से नवाजा गया था. हालांकि ये शो ज्यादा दिनों तक फैंस पर अपना जादू नहीं बिखेर पाया, बाद में इसका समय बदलकर 11 बजे रात को प्रसारित किया जाने लगा.