
शिवसेना से निकाले जाने के बाद अब क्या करेंगे एकनाथ शिंदे? जानिए पूरा प्लान
Zee News
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री की कुर्सी भले ही संभाल ली हो, लेकिन सियासी घमासान थम नहीं रहा. खुद को असली शिवसेना और शिवसैनिक साबित करने की होड़ लगी हुई है. इसी बीच उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को शिवसेना ने बर्खास्त कर दिया है, सवाल है कि पार्टी से निकाले जाने के बाद अब एकनाथ शिंदे क्या करेंगे?
नई दिल्ली: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भले ही सरकार से सरेंडर कर दिया, लेकिन वो अब फुल ऑन एक्शन मूड में आ गए हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के नये नवेले मुख्यमंत्री को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. शिवसेना पर कब्जे की लड़ाई के बीच अब असल लड़ाई शुरू हो गई है. शिंदे ने अपने गुट को बाला साहेब का शिवसैनिक बताया है, मगर वो अब शिवसेना का सदस्य नहीं रहे.
अब क्या करेंगे एकनाथ शिंदे?
More Related News