
शिवसेना सिंबल विवाद की आग में संजय राउत ने डाला घी, 2 हजार करोड़ की डील का दावा कर फैलाई सनसनी
Zee News
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने रविवार को एक चौंकाने वाले दावे में कहा कि मूल 'शिवसेना' नाम और 'तीर-धनुष' निशान के लिए अब तक 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया गया. अपने सिलसिलेवार ट्वीट में राउत ने कहा, मुझे विश्वसनीय जानकारी मिली है, मुझे विश्वास है, यह केवल प्राथमिक आंकड़ा है और 100 प्रतिशत सही है.
नई दिल्लीः शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने रविवार को एक चौंकाने वाले दावे में कहा कि मूल 'शिवसेना' नाम और 'तीर-धनुष' निशान के लिए अब तक 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया गया. अपने सिलसिलेवार ट्वीट में राउत ने कहा, मुझे विश्वसनीय जानकारी मिली है, मुझे विश्वास है, यह केवल प्राथमिक आंकड़ा है और 100 प्रतिशत सही है.
जल्द ही खुलासे करने का किया दावा राउत ने कहा, यह देश के इतिहास में अभूतपूर्व है, जल्द ही कुछ और खुलासे किए जाएंगे. राउत के आरोप को भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) पर उंगली उठाने के रूप में देखा जा रहा है. शिवसेना (यूबीटी) के मुख्य प्रवक्ता का सनसनीखेज विवाद ईसीआई की ओर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले अलग हुए गुट बालासाहेबंची शिवसेना को 'शिवसेना' नाम और 'धनुष-तीर' चिह्न आवंटित करने के दो दिन बाद आया है.