![शिवसेना सांसद संजय राउत बोले, 'नारायण राणे मामला अब खत्म, जो भी कार्रवाई हुई नियमों के आधार पर हुई '](https://c.ndtvimg.com/2021-08/l4tv9ngc_sanjay-raut_625x300_02_August_21.jpg)
शिवसेना सांसद संजय राउत बोले, 'नारायण राणे मामला अब खत्म, जो भी कार्रवाई हुई नियमों के आधार पर हुई '
NDTV India
महाराष्ट्र: शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है, नारायण राणे वाला मामला अब खत्म हो चुका है और जो कार्रवाई की गई, वो नियमों के आधार पर हुई. उन्होंने कहा, सालों बाद अब उद्धव ठाकरे के चप्पल वाला बयान याद आ रहा है,वो कब और क्यों दिया गया था, वो देखो. अब सालों बाद आपको यह दिख रहा है. हमारे यहां आंख के डॉक्टर हैं, उनसे आपका इलाज करवाया जाएगा.
Maharashtra:महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खिलाफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) की 'थप्पड़' वाली टिप्पणी के मामले ने राज्य की सियासत में भूचाल ला दिया था. राणे को इस मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उसी दिन रात में रायगढ़ के महाड में एक अदालत ने उन्हें जमानत दे थी. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है, 'नारायण राणे वाला मामला अब खत्म हो चुका है और जो कार्रवाई की गई, वो नियमों के आधार पर हुई.' शिवसेना नेता राउत ने कहा, 'सालों बाद अब उद्धव ठाकरे के चप्पल वाला बयान याद आ रहा है,वो कब और क्यों दिया गया था, वो देखो. अब सालों बाद आपको यह दिख रहा है. हमारे यहां आंख के डॉक्टर हैं, उनसे आपका इलाज करवाया जाएगा.More Related News