
शिवसेना विधायक ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी, कहा- फिर से पीएम मोदी के साथ आ जाएं
ABP News
शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने उद्धव ठाकरे को चिट्ठी में लिखा कि कांग्रेस और एनसीपी हमारी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने लिखा कि अगर आप पीएम मोदी के और करीब आ जाएं तो बेहतर रहेगा.
मुंबई: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी की सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस बात की तस्दीक शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की चिट्ठी करती है जो उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी है. इस चिट्ठी में राज्य में गठबंधन सरकार की सहयोगी एनसीपी और कांग्रेस दोनों पर उन्होंने निशाना साधा है. इतना ही नहीं, उन्होंने उद्धव ठाकरे से ये अपील भी कर दी कि एक बार फिर से बीजेपी के साथ आ जाएं, ये पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए बेहतर रहेगा. शिवसेना विधायक ने क्या लिखा?More Related News