शिवसेना ने सामना में कहा- बंगाल, असम और पुडुचेरी में मुख्यमंत्री पद पर विराजमान होने वाले तीनों पूर्व कांग्रेसी हैं
ABP News
शिवसेना ने अपने संपादकीय में कहा, देशभर की सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों को ट्विटर की शाखाओं पर से उतरकर मैदान में आने की आवश्यकता है. मैदान में उतरना मतलब कोरोना काल में भीड़ जुटाना नहीं, बल्कि सरकार से सवाल पूछकर अव्यवस्था से छुटकारा पाना है.
मुंबई: शिवसेना ने आज अपने संपादकीय 'सामना' में कांग्रेस नेतृत्व पर उठने वाले तमाम सवालों के जवाब दिए हैं. साथ ही सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों को केंद्र के खिलाफ एकजुट होने की अपील भी की है. संपादकीय में ये भी कहा गया है कि हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है लेकिन बंगाल, असम और पुडुचेरी में मुख्यमंत्री पद पर विराजमान होने वाले तीनों पूर्व कांग्रेसी हैं. शिवसेना ने कहा, "पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी, असम में हेमंत बिस्व सरमा, पुडुचेरी में एन रंगास्वामी मुख्यमंत्री पद पर विराजमान हुए परंतु ये तीनों पूर्व कांग्रेसी हैं. उन्हें कांग्रेस पार्टी से बाहर जाना पड़ा परंतु जहां गए वहां उन्होंने अपना अस्तित्व अधिक दीप्तिमान किया. ममता बनर्जी ने मोदी-शाह जैसी बलाढ्य सत्ता से संघर्ष करके विजय हासिल की. उनकी जड़ कांग्रेस की ही है. ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस का त्याग करते ही पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का ढांचा ढह गया."More Related News