![शिवसेना ने ‘सामना’ में कहा- एकजुटता के लिए UPA में है बड़े बदलाव की जरूरत, बीजेपी ने पूछा ये सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/33dd987b9c32269838b03243cb496cbe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
शिवसेना ने ‘सामना’ में कहा- एकजुटता के लिए UPA में है बड़े बदलाव की जरूरत, बीजेपी ने पूछा ये सवाल
ABP News
मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने लिखा है कि UPA का जो मालिकाना हक़ कोंग्रेस के पास है उसमें बदलाव किए बग़ैर विरोधी एकजुट होना संभव नहीं दिखाई देती.
शिवसेना ने विपक्षी एकजुटता के लिए यूपीए में बड़े बदलाव की वकालत की है. शिवसेना ने संपादकीय में लिखा है कि UPA का जो मालिकाना हक़ कोंग्रेस के पास है उसमें बदलाव किए बग़ैर विरोधी एकजुट होना संभव नहीं दिखाई देती. तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने इस पर शिवसेना से सवाल करते हुए पूछा है कि आखिर यूपीए है ही कहां?
महाराष्ट्र के बीजेपी सांसद राव साहब दानवे ने सामने के यूपीए नेतृत्व वाले विचार पर कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रही है, फिर भी ऐसी बातें कर रही है. मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने लिखा है कि UPA का जो मालिकाना हक़ कोंग्रेस के पास है उसमें बदलाव किए बग़ैर विरोधी एकजुट होना संभव नहीं दिखाई देती.