शिवसेना ने बीजेपी पर लगाए आरोप, कहा 'कोविड 19 के बजाए यूपी चुनाव पर है फोकस'
ABP News
शिवसेना के समाचार पत्र सामना में बीजेपी पर कोविड 19 की अनदेखी कर यूपी चुनाव पर फोकस बनाने का आरोप लगाया गया है.
शिवसेना ने बुधवार को अपने समाचार पत्र सामना के जरिए दावा किया है कि बीजेपी कोविड 19 महामारी से निपटने के बजाय अपनी छवि को सुधारने और अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए काम कर रही है. सामना में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने में नाकाम रहने के बाद बीजेपी ने अपना ध्यान उत्तर प्रदेश पर केंद्रित कर लिया है. साथ ही शिवसेना ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'मिशन उत्तर प्रदेश' पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की है. बीजेपी की आलोचना करते हुए सामना में कहा गया है कि 'ऐसा लगता है जैसे देश में सभी मुद्दों का समाधान हो गया है और चुनाव घोषित करने और उन्हें लड़ने का ही काम बचा है, निस्संदेह संसदीय लोकतंत्र में चुनाव महत्वपूर्ण है, लेकिन क्या वर्तमान स्थिति में चुनाव प्राथमिकता है? 'सामना में बताया गया है कि बीजेपी अपनी खराब छवि को बेहतर इस वजह से बनाने में लगी है, क्योंकि यूपी यूपी के पंचायत चुनावों में उसने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था.More Related News