
शिवसेना ने की UPA में बदलाव की वकालत, 'सामना' में कहा- इसका मालिकाना हक कांग्रेस के पास, बिना बड़े बदलाव विपक्षी एकजुटता नहीं संभव
ABP News
संपादकीय में शिवसेना ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की अपनी कुछ अंतर्गत पारिवारिक समस्या हो सकती है, परंतु ये समस्या विरोधियों की एकजुटता में बाधा न बने.
शिवसेना ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए में बड़े बदलाव की जरूरत बताई है. मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने लिखा है कि UPA का जो मालिकाना हक़ कोंग्रेस के पास है उसमें बदलाव किए बग़ैर विरोधी एकजुट होना संभव नहीं दिखाई देती.
सामना में आगे कहा गया है कि “ यूपीए’ का जीर्णोद्धार करना. ‘यूपीए’ का मालिकाना हक़ (सातबारा ) फिलहाल कांग्रेस के नाम पर है. उसमें हेरफेर किए बगैर विरोधियों का मजबूती से एकजुट होना संभव नहीं दिखता है. पांच राज्यों की पराजय के बाद कांग्रेस कम-से-कम आगे आकर ‘यूपीए’ के जीर्णोद्धार के लिए विरोधियों का आह्वान करेगी, ऐसी अपेक्षा सभी ने की थी.
More Related News