शिवरात्रि के अलावा भोलेनाथ को पसंद हैं ये व्रत, मार्च में कब हैं भौम प्रदोष व्रत, जानें धार्मिक महत्व
ABP News
भगवान शिव की पूजा और भक्ति से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन भोलेनाथ के साथ मां पार्वती की पूजा का भी विधान है.
भगवान शिव (Lord Shiv) की पूजा और भक्ति से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन भोलेनाथ के साथ मां पार्वती की पूजा का भी विधान है. लेकिन धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव को प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि बेहद प्रिय है. हर माह के दोनों पक्षों में प्रदोष व्रत रखा जाता है. हर माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है.
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि इस बार 15 मार्च, मंगलवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन व्रत रखने से सभी के कष्ट दूर होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. मार्च माह में दो प्रदोष व्रत रखे जाएंगे. आइए जानें प्रदोष व्रत के बारे में.