![शिल्पा शेट्टी ने बेटी के 1st बर्थडे पर शेयर किया Video, पूछा समीशा तुम किसकी बेटी हो तो मिला ये जवाब](https://c.ndtvimg.com/2021-02/r53f0oag_shilpa-shetty_625x300_15_February_21.jpg)
शिल्पा शेट्टी ने बेटी के 1st बर्थडे पर शेयर किया Video, पूछा समीशा तुम किसकी बेटी हो तो मिला ये जवाब
NDTV India
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बेटी फ्लोर पर बिछे कारपेट के ऊपर इधर- उधर घूमकर खेल रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, आपके मुंह से मम्मा सुनकर बहुत अच्छा लगता है, आप आज 1 साल की हो गईं हैं, और यह मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है. आपके चेहरे पर यह प्यारी सी मुस्कान. आपके पहले दांत से लेकर पहले शब्द तक. आपकी पहली मुस्कान से लेकर आपके पहले क्रॉल तक ....
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हर जानकारी फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बेटी समीशा (Samisha Shetty) आज पूरे एक साल की हो गई है और उनके पहले बर्थडे पर मां शिल्पा (Shilpa Shetty) ने बेहद प्यारा सा वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. सबसे मजेदार है इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी और उनकी बेटी के बीच की खास बातचीत. शिल्पा अपनी बेटी समीशा से पूछती हैं समीशा किसका बेबी है तो बेटी बोलती है मम्मा की. इस पर शिल्पा शेट्टी हंसने लगती हैं.More Related News