
शिल्पा ने पूछताछ में दिया बयान, पॉर्न नहीं एरॉटिक फिल्म बनाते हैं राज-पुलिस
The Quint
Shilpa Shetty's Statement: व्यवसायी राज कुंद्रा और एक रयान थोर्प को 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है Businessman Raj Kundra and one Ryan Thorpe have been sent to police custody till 27 July
कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी शिल्पा शेट्ठी ( Shilpa Shetty) से भी शुक्रवार को पूछताछ की गई, पुलिस सूत्रों से ये जानकारी सामने आई है कि शिल्पा ने पूछताछ में बताया है कि उन्हें HotShots के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं, यही नहीं उन्होंने पुलिस को बताया है कि पॉर्न कॉटेंट बनाने में उनके पति राज का कोई हाथ नहीं है. शिल्पा शेट्टी का बयान दर्ज करने और मामले से संबंधित दस्तावेज एकत्र करने के बाद, अपराध शाखा के अधिकारी कुंद्रा को वापस जेल ले गए. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को राज कुंद्रा को लेकर शिल्पा शेट्टी के घर छापा मारने और पूछताछ करने गई थी.राज कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज से पहले ही इस्तीफा दे चुकी हैं शिल्पा शिल्पा ज्यादातर बिजनेस में कुंद्रा की पार्टनर हैं, सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच की टीम यह पता लगाने में जुटी हुई है कि शिल्पा का इंवॉल्वमेंट कितना है. क्राइम ब्रांच की टीम इस बात का भी पता लगा रही है कि कंपनी के पैसों से शिल्पा को किसी तरह का लाभ हुआ है या नहीं.बता दें कि मुंबई पुलिस ने अब तक राज कुंद्रा सहित 10 लोगों को पॉर्न फिल्मों के निर्माण में कथित संलिप्तता और उन्हें मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस साल फरवरी में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा में मामला दर्ज किया गया था. राज कुंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने लंदन की एक कंपनी के साथ गठजोड़ किया था, जो एक मोबाइल ऐप हॉटशॉट्स के माध्यम से अश्लील कंटेंट स्ट्रीमिंग में शामिल थी.ADVERTISEMENTPublished: 24 Jul 2021, 12:22 PM IST...More Related News