शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी पर लखनऊ में हमला, आक्रोशित भीड़ ने घेरा
NDTV India
वसीम रिज़वी क़ुरआन के बारे में अपने बयानों की वजह से काफी लोंगों के निशाने पर हैं. उन्होंने कुछ वक्त पहले सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर कहा था कि कोर्ट क़ुरआन की 26 आयतों को क़ुरआन से निकलवा दे क्योंकि उनमें आतंकवाद की शिक्षा दी गयी है.
शिया वक़्फ़ बोर्ड के विवादित पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी पर सोमवार को पुराने लखनऊ में हमला (Former Shia Waqf Board Chairman Waseem Rizvi attacked in Lucknow)हो गया, जिसमें उनकी गाड़ी टूट गयी, लेकिन वह बाल बाल बच गए. यह आरोप वसीम रिज़वी ने खुद लगाया है. उनका कहना है कि वह शाम करीब साढ़े पांच बजे किसी काम से जा रहे थे. जब वह चौक मंडी से गुजरे तो उन्होंने देखा कि वहां भीड़ खड़ी है. पुराने लखनऊ में उन पर एक भीड़ ने हमला कर दिया. इसमें उनकी गाड़ी के आगे-पीछे के शीशे टूट गए, लेकिन वह बाल-बाल बच गए. वसीम रिज़वी का कहना है कि उन्होंने इसकी लिखित शिकायत चौक कोतवाली में कर दी है.More Related News