![शिखर धवन से तलाक के बाद आयशा मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर डाला दूसरा इमोशनल करने वाला पोस्ट](https://c.ndtvimg.com/2021-09/v65nbi28_aesha-mukerji-_625x300_08_September_21.jpg)
शिखर धवन से तलाक के बाद आयशा मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर डाला दूसरा इमोशनल करने वाला पोस्ट
NDTV India
भारतीय क्रिकेटर शिखऱ धवन (Shikhar Dhawan) और आयशा मुखर्जी (Aesha Mukherjee) का तलाक हो गया है. आयशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की ओर इशारा किया
भारतीय क्रिकेटर शिखऱ धवन (Shikhar Dhawan) और आयशा मुखर्जी (Aesha Mukherjee) का तलाक हो गया है. आयशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की ओर इशारा किया. आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर कर इस बात को स्वीकारा कि, अब धवन और वो एक साथ नहीं हैं. क्रिकेट फैन्स के लिए यह बात हैरान करने वाली रही. बता दें कि साल 2012 में आयशा और शिखर ने एक दूसरे से शादी की थी. साल 2014 में दोनों माता-पिता बने थे और जोरावर का जन्म हुआ था. वैसे, आयशा पहले से ही 2 बच्चों की मां थी. अब जब आयशा ने इंस्टाग्राम पर तलाक की बात को स्वीकारी तो क्रिकेट फैन्स हैरान रह गया. बता दें कि आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट भी शेयर की है जिसमें तलाक और तलाक से गुजरने वाले अनुभव को साझा किया है. इसके अलावा आयशा ने उन सभी महिलाओं को इस परिस्थिति से बाहर आने के लिए पोस्ट लिखकर शेयर की है, जिसमें उन्होंने तलाक के बाद खुद को आगे की लाइफ में कैसे व्यस्थित करें उसको लेकर बात की है. सोशल मीडिया पर आयशा का यह पोस्ट भी वायरल हो रहा है.More Related News