
शिखर धवन ने खरीदी BMW की शानदार कार, 3.3 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph रफ्तार
NDTV India
इस साल की शुरुआत में ही 2021 कार एंड बाइक अवॉर्ड्स में इस कार को परफॉर्मेंस कार ऑफ दी ईयर का खिताब दिया गया है. जानें कितनी दमदार है ये शानदार कार?
भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल में बिल्कुल नई BMW M8 कूपे खरीदी है. नई BMW M8 कूपे को भारतीय बाज़ार में पिछले साल लॉन्च किया गया है और देश में बेचा जाने वाला यह अबतक का सबसे दमदार कूपे मॉडल है. इस साल की शुरुआत में ही 2021 कार एंड बाइक अवॉर्ड्स में इस कार को परफॉर्मेंस कार ऑफ दी ईयर का खिताब दिया गया है. BMW M8 कूपे का मुकाबला भारत में परफॉर्मेंस श्रेणी की ऑडी आरएस7 स्पोर्टबैक और चार दरवाज़ों वाली मर्सिडीज़-एएमजी जीटी 63 कूपे से हो रहा है. असल में BMW 8 सीरीज़ ग्रैन कूपे का यह एम परफॉर्मेंस वर्जन है.More Related News