शिक्षा के मामले में हाईटेक सिटी का ये है हाल, अधिकांश स्कूलों में उपलब्ध नहीं है इंटरनेट सेवा
ABP News
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तमाम सरकारी स्कूलों में इंटरनेट सेवा नहीं है. हाईटेक सिटी में 514 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी स्कूल हैं लेकिन अधिकांश स्कूलों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं है.
Internet Facility in Noida Government Schools: कोरोना काल मे सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चों की शिक्षा हुई है. ऑनलाइन क्लास से बच्चों को उतनी बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है जितनी उन्हें मिलनी चहिए. लेकिन, जरा सोचिए उन स्कूलों के बारे में जहां इंटरनेट सुविधा ही ना हो तो बच्चों की पढ़ाई का क्या हाल होगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रदेश की सबसे हाईटेक सिटी नोएडा में 514 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी स्कूल हैं लेकिन अधिकांश स्कूलों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं है. स्कूलों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं हैनोएडा और ग्रेटर नोएडा के तमाम सरकारी स्कूलों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं है. एबीपी गंगा की टीम नोएडा सेक्टर 15 के नया बांस स्थित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंची. टीम ने प्रिंसिपल से इंटरनेट सेवा उपलब्ध ना होने पर ऑनलाइन क्लास कैसे बच्चों को दी जा रही है इस बारे में बात करनी चाही. इस दौरान एबीपी गंगा की टीम से कैमरा बंद कर बाहर जाने के लिए कहा गया. साथ ही ये भी कहा गया कि, 'हम क्यों बताएं, आप कौन होते हैं जानने वाले'. प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रिंसिपल समेत तीन लोग मौजूद थे. ऐसे में ये भी सवाल था कि आखिरकार अन्य टीचर कहां हैं. इस बारे में भी पूछा गया तो कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था.More Related News