शिक्षकों को सोशल मीडिया वॉरियर बनाना चाहती है पंजाब सरकार, चुनाव नजदीक देख कवायद तेज
NDTV India
पंजाब के शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय होने के संदेश की विपक्ष ने आलोचना की है.
कांग्रेस नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सरकारी (Congress-led Punjab Government) स्कूल के शिक्षकों सोशल मीडिया वॉरियर्स बनाना चाहती है. राज्य सरकार 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसकी कवायद तेज कर दी है. कुछ दिन पहले केंद्र द्वारा जारी परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) 2019-20 में पंजाब पूरे देश में शीर्ष पर है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने स्कूल शिक्षकों के साथ सीधा संवाद किया और उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. लेकिन लाइव बातचीत, जिसे मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया पेज पर लाइव स्ट्रीम किया गया, उसे लाइक से ज्यादा डिसलाइक यानी नापसंद किया गया.More Related News